भारतीय तटरक्षक बल ने मर्चैंट टैंकरशिप से 13 भारतीयों को सुरक्षित निकाला, कराची किया गया फोन

मुंबई । भारतीय तटरक्षक बल ने गुरुवार को मर्चैंट टैंकर शिप से 13 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया है। शिप के इंजन रूम में पानी भर गया था, इसके बाद बचाव का काम शुरू किया गया। शिप ईरान से हजीरा जा रहा था, जो ओखा से 210 किलोमीटर दूर है। सुबह 08.05 बजे संकट की सूचना मिलने पर समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (MRCC) मुंबई और MRCC कराची दोनों से संपर्क स्थापित किया गया क्योंकि शिप की स्थिति पाकिस्तान खोज और बचाव क्षेत्र के अंदर 90 समुद्री मील की दूरी पर थी।