गोद में लेकर बैठी थी बेटी की लाश, अस्पताल पहुंचाया तो महिला ने आत्महत्या की कोशिश

अंबिकापुर : शनिवार को देर रात बस स्टैंड में एक महिला छोटे बच्चे का शव गोद में लेकर बैठी थी। महिला के पास कुछ सामान नहीं था। पुलिस पूछताछ की तो वह स्पष्ट कुछ भी नहीं बता रही थी। पुलिस की नजर बच्चे पर पड़ी, तो उसकी सांस नहीं चल रही थी। पूछताछ में उसने बच्चे के दो दिन से भूखा रहना और ठंड की ठिठुरन से मौत होना बताया।


महिला और बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, यहां जांच के बाद डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के शव को मर्चुरी में रखवाने के बाद महिला को आपातकालीन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। देर रात लगभग 3:30 बजे वह कब वार्ड से बाहर निकली, किसी को पता नहीं चला और अस्पताल परिसर में रेडियो डायग्नोसिस विभाग के पास स्थित सेप्टिक टैंक का ढक्कन हटाकर उसमें कूद गई।


महिला की इस हरकत पर कुछ लोगों की नजर पड़ी और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे सेप्टिक से बाहर निकाला। इसके बाद से वह सदमे की स्थिति में है। उसके द्वारा मायके व ससुराल के बारे में दी गई जानकारी को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है क्योंकि उसके द्वारा कभी बोहला में माइका होना तो कभी ससुराल होना बताया जा रहा है।


पूछताछ में उसके द्वारा झारखंड के छतरपुर जगौना में ससुराल और बोहला में मायका होने की जानकारी दी गई थी। उसका कहना था कि मायके से ससुराल जाने के लिए परिवार के सदस्यों ने बच्चों ने बस में बैठा दिया था। पुलिस महिला के द्वारा दी गई अस्पष्ट जानकारी के आधार पर उसके मायके, ससुराल पक्ष के लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।


महिला अपना नाम गीता विश्वकर्मा और गीता मिस्त्री, पति का नाम कभी सत्यम तो कभी सत्येंद्र बता रही है, जिससे उलझन की स्थिति बन गई है। पुलिस सहायता केंद्र की प्रभारी निर्मला कश्यप की सूचना पर कोतवाली और मणिपुर चौकी पुलिस भी अस्पताल पहुंची। उन्होंने अपने स्तर पर उससे पूछताछ की लेकिन अभी तक उसके मायके और ससुराल का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।


बच्चे की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा, इसके पहले उसके परिवार के सदस्यों का पता लगाकर उन्हें बुलाने की कोशिश पुलिस कर रही है। महिला का कहना है कि वह अपने ससुराल से नाराज होकर दो दिन पहले निकली थी, इसके बाद बस में बैठकर अंबिकापुर पहुंच गई। वह अपने ससुर का नाम सीता विश्वकर्मा बता रही है।