मंत्री के घर डिनर डिप्लोमेसी । सिंधिया ने की मेल मुलाक़ात

पूर्व संसद सिंधिया के भोपाल दौरे को लेकर सियासत गर्म है।  सिंधिया ने डिनर पार्टी में मंत्रियों के साथ खूब हसी मजाक किया उन्होंने जयवर्धन  सिंह को हरा भरा कबाब खिलाओ देखो वे कौन सी डाइटिंग पर है।  ओमकार मरकाम को भी हरा भरा कबाब खिलाओ । स्किनडिया ने मंत्रियो से कई राजनितिक और प्रमुख योजनाओ पर भी चर्चा की । 
मंत्री सज्जन सिंह जीतू भनोट और अकील जैसे मंत्री भी नदारद दिखे। आज सुबह ज्योतिरादित्य मंत्री पी सी शर्मा के यहाँ उनके बड़े भाई के निजी निवास पर पहुंचकर शोक श्रद्धांजलि प्रकट की ।


आज ब्रेकफास्ट भी सिंधिया भोपाल में मंत्री  सुखदेव पांसे के बंगले पर  करेंगे । भोपाल में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओ से मेल मुलाक़ात भी उनकी दोपहर से शुरू हो है ।