अम्बिकापुर: झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर आज कमिश्नर कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय सहित जिले के कई कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा बस्तर के झीरम घाटी में शहीद हुए वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों एवं जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। कमिश्नर श्री ईमिल लकड़ा ने कार्यालय के सभा कक्ष में अधिकारियो एवं कर्मचारियों सहित दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा प्रदेश को पुनः शांति का टापू बनाने की शपथ दिलाई। इस दौरान उपायुक्त राजस्व श्री केआर भगत, उपायुक्त विकास श्री महावीर राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। संयुक्त जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि देने के दौरान तहसीलदार श्री ऋतुराज बिसेन, नायब तहसीलदार श्री भूषण मण्डावी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में 25 मई को बस्तर के झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में कई वरिष्ठ नेता,जनप्रतिनिधि एवं सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। राज्य शासन ने झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि देने प्रतिवर्ष 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है ।https://sunokhabar.com/?p=5939
CG : कमिश्नर कार्यालय और जिला कार्यालय ने दी झीरम घाटी के शहीदो को श्रद्धान्जलि