पीपुल्स पब्लिक स्कूल में आदिवासी भाईयो का बस से आगमन होने पर शानदार स्वागत किया

 

भोपाल के पीपुल्स पब्लिक स्कूल में आदिवासी भाईयो का बस से आगमन होने पर ढोल बजाकर शानदार स्वागत किया गया इसके साथ ही तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा से सबका मन आत्मविभोर हो गया। उनका अपनत्व भरा ऐसा आत्मीय स्वागत किया गया, जिससे वे भावविभोर हो गये। सभी अतिथि भाई व्यवस्थाओं को देखकर वे अभिभूत भी हुये। उन्होंने इसके लिये विशेषकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया।
देश में पहली बार किसी सरकार ने हमें विशेष सम्मान के साथ बुलाया है इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं, इससे हमें बेहद खुशी हुई। जिस तरह से हमारी मेहमानों की तरह खातिरदारी की गई, वह देखकर तो और ज्यादा खुशी हुई। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि हमारी सभी जरूरतों को सरकार ने समझा है और अब सभी जनजाति भाईयो की समस्याओं का भी समाधान हो रहा है। पक्के मकान मिलना शुरू हो गए है ।

पीपुल्स परिसर भानपूर भोपाल में खाने पीने और रुकने की व्यवस्था से शादी जैसा माहौल लगने लगा है I

भोपाल में 28 जगहों पर 30 हजार लोगो के रुकने और खाने की शानदार व्यवस्थाएं की गई हैं। कई जगह पर खाने के लिए बुफे डिनर का भी इंतजाम किया गया है।